रायपुर: सुप्रीम कोर्ट मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा के बेटे की शादी रायपुर मे होने वाली है। प्रशांत मिश्रा हाईकोर्ट बिलासपुर और तेलंगाना के चीफ जस्टिस रहे हैं। जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा के बेटे की शादी के सभी कार्यक्रम नवा रायपुर के एक बड़े निजी होटल मे होने हैं। जिसके लिए तमाम तैयारियां भी हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर को शादी का रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के चीफ जस्टिस, और दो दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट भी आएंगे। इनके लिए करीब 100 से अधिक कमरे पूरे रायपुर मे बुक किये गये है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आने हैं। ऐसे में कौन-कौन से राजनेता इन कार्यक्रम में शामिल होंगे ये अभी पता नहीं चल पाया है।