मरवाही : DFO के खिलाफ लिपिक ने खोला मोर्चा, प्रताड़ना का लगाया आरोप

Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : मामला मरवाही वनमण्डल का है जहाँ पूर्व में अफसर शाही और सडयंत्र का शिकार हुए लिपिक को वन विभाग के अधिकारी फिर से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। हाईकोर्ट एवं अपीलीय अधिकारी मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर से बहाली आदेश जारी हुए अभी 2 माह ही हुआ है, पर लिपिक की इस बहाली से दुखी डीएफओ (DFO) मरवाही शशि कुमार ने मित्र धर्म निभाने के चक्कर मे नियम विरुद्ध आदेश कर आश्चर्य चकित कर दिया।

पूरे मामले में पीड़ित लिपिक ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर के बहाली आदेश के परिपालन में अपनी उपस्थिति देने वनमण्डल कार्यालय पहुंचे हुए थे, उपस्थिति पत्र को लेकर जब लिपिक डीएफओ शशि कुमार के पास गए और अपने उपस्थिति के संबंध में बताया तो डीएफओ द्वारा लिपिक को अपसब्दो का प्रयोग कर जलील किया गया और बोला गया कि तुमको सीसीएफ ने बहाल कैसे कर दिया।

Read More : CG IFS Transfer : छत्तीसगढ़ में 23 IFS अफसरों का तबादला, बदल गए कई जिलों के DFO, देखें पूरी सूची

डीएफओ द्वारा अपने विभाग के उच्च अधिकारी के आदेश पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया इतना ही नही लिपिक को बहाल हुए कई महीने बीत जाने के बाद भी ड्यूटी नही दिया गया और नवंबर का वेतन भी बिना किसी नोटिस के रोक दिया गया, जब लिपिक द्वारा लिखित में आवेदन देकर वेतन रोकने का कारण पूछा गया तो इसके संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

डीएफओ के द्वारा मुख्य वन संरक्षक के बहाली आदेश क्रमांक स्थापना 348 दिनांक 13-10-2023 को विपरित एक नया आरोप पत्र तैयार कर अपने आदेश क्रमांक/स्थापना/3237 दिनांक 13-10.2023 जारी कर लिपिक के ऊपर विभागीय जाँच करने का आदेश कर दिया , मुख्य वन संरक्षक के आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है की विभागीय जांच के लिए पृथक से आदेश जारी किया जाएगा, परंतु सभी आदेशों को दरकिनार करते नया आदेश जारी किया गया।

डीएफओ शशि कुमार इस कदर गुरूर में है की खुलेआम अपने पद का दुरुप्रयोग करने में लगे है, लिपिक का आरोप है कि इस आदेश में स्थापना प्रभारी श्री मति मंजुला उइके और प्रभारी स्टेनो पुरषोत्तम कस्यप द्वारा द्वेष भावना से डी एफ ओ को गुमराह कर आदेश प्रताड़ित करने की दृष्टि से किया गया जिसके शिकायत आज लिपिक ने मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर और कलेक्टर जी पी एम को किया गया है और डी एफ ओ के आदेश के खिलाफ पुनः माननीय उच्य न्यायालय जा दोषी को कठोर से कठोर सजा दिलाने पिटीशन करने बात कही है और कूट रचना में शामिल मंजुला उइके और पुरषोत्तम कस्यप के ऊपर विभगिय जाँच करवा कठोर सजा आरोपित करने आज दिनाक को माननीय मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर और जिला क्लेक्टर को शिकायत किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *