केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 किमी दूर से दिख रहा धुएं का गुबार, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा के पीतल मिल चौराहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। 8 से 10 किलोमीटर दूर तक काला धुआं दिखाई दिया। राहत वाली बात ये कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही विदिशा और आसपास से कई दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल), होमगार्ड और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

Read More : Pipe Factory Massive Fire : पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

वहीं जिला प्रशासन सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। कलेक्टर बीके वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला, एसडीएम मौके पर मौजूद हैं। कलेक्टर बीके वैद्य ने बताया कि मंडीदीप, विदिशा, बीना और भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया से भी फॉम वाली फायह ब्रिगेड आ रही है।

बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री भाजपा के पूर्व सांसद शशांक भार्गव की है। हाल ही में विदिशा से सांसद बने शिवराज सिंह चौहान से पहले शशांक भार्गव ही भाजपा के सांसद थे।


Spread the love