May Bank Holiday List : आज ही निपटा लें बैंक के सभी काम, मई महीने छुट्टियों की है भरमार

Spread the love

 

 

नई दिल्ली। May Bank Holiday List : बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। पैसों के लेन देन, डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त, चेक जमा करने जैसे कई कार्यों के लिए बैंक की आवश्यकता पड़ती है। अगर बैंक में छुट्टी रहती है तो कई बार ग्राहकों के जरूरी काम अटक जाते हैं। बैंको में मई के महीने में 12 छुट्टियां पड़ने वाली है। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मई 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इन 12 छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार भी शामिल हैं। चेक बुक पास बुक समेत सभी बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है। राहत की बात यह है कि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

मई महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी। बेलापुर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मई दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे।

 

ये है मई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 मई महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम
2 मई नगर निगम चुनाव शिमला
5 मई बुद्ध पूर्णिमा अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर
7 मई रविवार सभी जगह
9 मई रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता
13 मई दूसरा शनिवार सभी जगह
14 मई रविवार सभी जगह
16 मई स्टेट डे गंगटोक
20 मई चौथा शनिवार सभी जगह
21 मई रविवार सभी जगह
22 मई महाराणा प्रताप जयंती शिमला
28 मई रविवार सभी जगह

 

शिमला में 20 मई में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
शिमला में 20 से 22 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 20 मई को दूसरा शनिवार और 21 मई को रविवार है। इसके अलावा 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे।


Spread the love