Live Khabar 24x7

FIR मामले पर महापौर ढेबर ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- मुझे बदनाम किया जा रहा हैं, समय का काँटा आज उधर हैं… कल इधर भी होगा

July 27, 2024 | by Nitesh Sharma

ajaz dhebar

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान मेयर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और मेयर पर पुलिस के प्रति दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। जिसके बाद इस मामले में सिविल लाइन थाने में एजाज ढेबर के खिलाफ धारा 121(1)-बीएनएस, 132-बीएनएस, 191(2)-बीएनएस, 221-बीएनएस, 296-बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले को लेकर महापौर एजाज़ ढेबर ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भाजपा उन्हें बदनाम कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान हज़ारों लोग थे, जिसमें सिर्फ़ भाजपा ने मुझे धक्का मुक्की करते देखा। एक वीडियो में पुलिस वाले मुझे धकेल रहे हैं, चोट मुझे आई और FIR भी मुझ पर कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा IT सेल से वीडियो जारी हो रहा हैं। पुलिस करवाई कर रही हैं। बीस सालों में आज तक मुझ पर कोई ऐसे गंभीर आरोप नहीं लगे, मुझे भी चोट आई हैं। क्या पुलिस वालों पर अपराध दर्ज करेंगे??? उस पच्चीस हज़ार के भीड़ में जानबूझकर मुझे टारगेट किया गया। मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैं। सड़क चौड़ीकरण की लड़ाई हम ने लड़ी, इसलिए ये राजनीतिक द्वेष का काम कर रहे हैं, समय का काँटा हैं, आज उधर हैं कल इधर भी होगा।

RELATED POSTS

View all

view all