Medical Colleges : 38 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द, NMC ने लिया एक्शन, जानें वजह…
June 3, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। देशभर के 38 मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) की मान्यता रद्द कर दी गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसके आलावा NMC ने 100 मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल कॉलेजों में कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए NMC की तरफ से सख्त फैसला लिया गया है।
कर्मचारियों की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी के मद्देनज़र NMC ने यह एक्शन लिया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के एक अधिकारी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के खिलाफ संख्या बदलती रहेगी। अगले दो महीनों में ज्यादा सुनवाई और अपील की जाएगी।
Read More : IND vs AUS WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में पसीना बहा रही भारतीय टीम, ये 3 खिलाड़ी भारत को चैम्पियन बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका
NMC अधिकारी ने कहा कि यदि कोई कॉलेज कमियों को दूर करने में असमर्थ है, तो यह सिर्फ मौजूदा वर्ष के लिए उनके सेवन को प्रभावित करेगा। पहले से नामांकित छात्र प्रभावित नहीं होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के सबसे पुराने सरकारी चिकित्सा संस्थानों में से एक स्टेनली मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के कुछ अन्य मेडिकल कॉलेजों द्वारा मान्यता खो देने का मामला सामने आया।
एक अधिकारी ने बताया है कि जिन कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी गई है, या नोटिस भेजे गए हैं, उनमें बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली थी। कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के बाद हर दिन उपस्थिति दर्ज करना आरंभ नहीं किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के कई कॉलेजों के लिए नोटिस भेजे गए हैं।
RELATED POSTS
View all