कोरबा। लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है। कोरबा में आज कांग्रेस का मेगा शो होने जा रहा है। कांग्रेस लोस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत आज कोरबा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरेंगी। इस दौरान आंबेडकर ओपन स्टेडियम में विशाल जनसभा आयोजित की गई है। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे।
7 मई को तीसरे चरण का मतदान
बता दें, 7 मई को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। कोरबा की बात की जाए तो यहां पर सरोज पांडेय और ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला है।
Read More : कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भरा नामांकन, नामांकन कार्यक्रम में टीएस बाबा, मोहन मरकाम सहित कार्यकर्ता हुए शामिल
19 को बस्तर में मतदान
चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान बस्तर में 19 अप्रैल को होना है। मतदान के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन नेताओं में दहशत का आलम यह है कि प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अभी तक नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों और संवेदनशील ब्लॉक मुख्यालयों तक नहीं पहुंच सके हैं। वहीं अधिकांश नेताओं का यह कहना है कि जिस तरह से लगातार मुठभेड़ हो रही है और नक्सली मारे जा रहे हैं। इसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में प्रत्याशी व जिला स्तर के पदाधिकारियों का जाना संभव नहीं है।