दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महबूबा मुफ्ती का वाहन बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में मुफ्ती बाल-बाल बच गईं। महबूबा मुफ्ती को चोटें नहीं आई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए। हालांकि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
Read More : Accident : यात्रियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल, मची अफरा-तफरी…
उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ़्ती साहिबा उस घटना में घायल होने से बच गईं जो एक बहुत गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी. इस दुर्घटना में योगदान देने वाली उसकी सुरक्षा में किसी भी कमी को तुरंत एड्रेस किया जाना चाहिए।
इस हादसे के बारे में अधिकारियों ने कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती गुरुवार को बाल-बाल बच गईं, क्योंकि उनकी गाड़ी अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, संगम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी की भिड़ंत एक दूसरी गाड़ी के साथ हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, खानबल में आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं। इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि, उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को हल्की चोटें आई हैं। कार का एक्सीडेंट होने के बाद भी पीडीपी प्रमुख पहले से तय यात्रा पर आगे निकल गईं।
#WATCH | PDP chief Mehbooba Mufti in J&K's Srinagar says, "Whenever there is a state or parliamentary election, ED starts summoning the opposition elections. This is a way to harass opposition leaders." pic.twitter.com/eGZtJZZewE
— ANI (@ANI) January 11, 2024