रायपुर। राजधानी रायपुर के AIIMS में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मानसिक रोगी चाकू लेकर हंगामा करने लगा। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार एक शख्स का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज शख्स ने लोगों को अस्पताल के बाहर चाकू लेकर डरा रहा था। इस दौरान पुलिस पहुंची तो युवक ने उनपर भी हमला कर दिया। पुलिस के ASI और कॉन्स्टेबल को शख्स ने चाकू मारकर घायल कर दिया। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
किसी तरह से पुलिस ने मानसिक रोगी ओमप्रकाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। 25 वर्षीय ओमप्रकाश शाह मानसिक रोगी है और वह यहां के बीरगांव उरला का निवासी है। आज जब वह सड़क पर चाकू लेकर हंगामा करने लगा तो मौके पर पहुंचे ASI सुरेश मिश्रा और कॉन्स्टेबल भारतेंदु साहू व अन्य पुलिसकर्मियों में अपनी जान की परवाह किए बिना ओमप्रकाश को घेर लिया। पुलिसकर्मियों ने उससे चाकू छीनने की कोशिश की तो ओमप्रकाश ने ASI और कॉन्स्टेबल को घायल कर दिया।