नई दिल्ली। Merry Christmas : डायरेक्टर अनुराग कश्यप के निर्देश में बनी फिल्म मेरी क्रिसमस का आज पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में लीड रोल प्ले करने वाले एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विजय सेतुपति नजर आ रहे है। फिल्म की रिलीज डेट भी अनांउस कर दी गई है। लेकिन रिलीज डेट को लेकर बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूसर में बावल चल रहा है।
अनुराग कश्यप ने शेयर किया पोस्टर
Merry Christmas : डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की है। फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जो रेट्रो थीम से इंस्पायर्ड है। पोस्टर में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति रेट्रो लुक में नज़र आ रहें हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं।
भड़के कारन जोहर!
Merry Christmas : मेरी क्रिसमस’ की रिलीज़ डेट आते ही Karan Johar इस फिल्म के मेकर्स पर भड़क गए। उन्होंने थ्रेड पर पोस्ट करते हुए लिखा- “फोन करने की जहमत उठाए बिना एक ही तारीख पर फिल्म क्लैश करना, स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर्स के लिए आगे बढ़ने का सही तरीका नहीं है। सिनेमाघरों के लिए इस मुश्किल और चुनौतीपूर्ण दौर में भी अगर हम साथ खड़े नहीं हुए, तो हमें फ्रेटरनिटी (बिरादरी) बुलाना बेकार है।”
ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि उसी तारीख पर करण जोहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘योद्धा’ भी सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है। ‘योद्धा’ एक्शन फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पहले ये फिल्म 7 जुलाई, 2023 को रिलीज़ होनी थी। फिर इसे आगे खिसकाकर 15 सितंबर किया गया। और 15 दिन पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट तीसरी बार बदली गई। अब ‘योद्धा’ 15 दिसंबर को थिएटर्स में उतरेगी।
Re-fueled and ready to soar!✈️#YODHA – the first action film of the franchise headlined by Sidharth Malhotra and directed by debutant duo Sagar Ambre & Pushkar Ojha – lands in cinemas on 15th DECEMBER, 2023. The film also stars Disha Patani & Raashii Khanna in lead roles.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 3, 2023