MI vs RCB : आज मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, फिर गरजेगा किंग कोहली का बल्ला! बुमराह भी मचाएंगे बवाल, जानें संभावित प्लेइंग-11

Spread the love

नई दिल्ली। MI vs RCB : आईपीएल 2024 के 25 वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला हैं। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं। मुंबई ने 4 में से तीन मुकाबले गंवाए हैं, जबकि आरसीबी ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है।

वानखेड़े का रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक 111 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 60 मैच जीते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने वाली दिल्ली कैपिटल्स भले ही जीत हासिल नहीं कर पाई हो, लेकिन वह भी 205 रन बनाने में सफल रही थी।

Read more : Patanjali Misleading Ads : पतंजलि के माफीनामा से सुप्रीम कोर्ट नाखुश, रामदेव-बालकृष्ण को फिर लगाई फटकार

हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीम 32 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें से 18 मुकाबला मुंबई ने जीता है, जबकि 14 मुकाबला बेंगलुरु ने जीता है। आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 235 और लोएस्ट स्कोर 122 रन रहा है जबकि मुंबई का हाईएस्ट 213 और लोएस्ट स्कोर 111 रन रहा है।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/विल जैक, कैमरन ग्रीन, सौरव चौहान/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इंपैक्ट प्लेयर -हिमांशु शर्मा/महिपाल लोमरोर

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह,

इम्पैक्ट प्लेयर – आकाश मधवाल/शम्स मुलानी


Spread the love