Live Khabar 24x7

एमआईसी ने 11 अधिकारियों-कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय राशि भुगतान की दी स्वीकृति, वार्डों के परिसीमन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए सभी बड़े फैसले…

June 24, 2024 | by Nitesh Sharma

MIC

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्य कार्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कुल विभिन्न 5 एजेंडों पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत चर्चा व विचार -विमर्श करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राशन कार्ड वितरण व्यवस्था इस प्रकार करें कि आमजनों को राशन कार्ड प्राप्त करने कोई असुविधा ना हो. पुराना राशन कार्ड देने पर सम्बंधित नागरिक को नया नवीनीकृत राशन कार्ड तत्काल दिया जाना व्यवस्था के अंतर्गत सुनिश्चित हो।

निगम वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम के 11 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय प्रकरण स्वीकृत कर कुल व्यय राषि 788706 रू. के भुगतान की स्वीकृति एमआईसी की बैठक में दी गई।

एमआईसी ने महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में निगम जोन 10 के प्रस्ताव अनुसार रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 50 के अंतर्गत राम मन्दिर के पास नाला निर्माण करने के कार्य हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार नाला निर्माण कार्य 1 करोड़ 98 लाख 76 हजार रूपये में करवाने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार करवाने के निर्देश दिये।

Read More : Raipur : निगम MIC ने अधिकारियों-कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय राशि की स्वीकृति दी, इन हितग्राहियों के लिए भी आई खुशखबरी, जानिए सबकुछ

एमआईसी ने सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार दिनांक 30 जून 2024 को रायपुर नगर निगम की सेवा से सेवानिवृत्ति उपरांत वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक मुक्तानन्द चंद्राकर को संविदा नियुक्ति प्रदान करने प्राप्त नियमानुसार प्रस्ताव को राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनलय की सक्षम स्वीकृति लेने भेजे जाने सहमति प्रदान की।

एमआईसी ने निगम जोन 4 राजस्व विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार कांजी हॉउस स्थित भूतल दुकान क्रमांक 6 के लीज नवीनीकरण प्रस्ताव पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । बैठक में आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने एमआईसी सदस्यों को बताया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2024 में वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही करने शासन के दिशा – निर्देश अनुसार ऑनलाइन प्रशिक्षण निकाय के अधिकारियों को दिया जा चुका है. इसमें शासन के निर्देशानुसार निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त ने एक्सप्रेस वे मार्ग में किये जा रहे सौंदर्यीकरण, ई बस योजना के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही, मानसून क दौरान किये जाने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में एमआईसी सदस्यों को जानकारी दी।

बैठक में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, सहायक जिलाधीश अनुपमा आनंद, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, द्रौपती हेमंत पटेल, अंजनी राधेश्याम विभार, सहदेव व्यवहार, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, निगम सचिव व अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त सामान्य प्रशासन कृष्णा खटीक,उपायुक्त राजस्व डाॅ. आर.के. डोंगरे, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, नगर निवेशक निशिकांत वर्मा, सभी जोन कमिश्नरगणों, कार्यपालन अभियंताओं, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई ।

RELATED POSTS

View all

view all