रायपुर। MIC Meeting : रायपुर नगर निगम में आज मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में शहर से जुड़े विकास कार्य को लेकर चर्चा हुई। MIC की बैठक में शहर में नालों और नालियों के निर्माण कार्य, सड़क मरम्मत और सिविल वर्क से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में MIC सदस्यों के अलावा रायपुर नगर निगम कमिश्नर समेत 10 जोन कमिश्नर, निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और इंजीनियर शामिल हुए।
बैठक के बाद महापौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में टिकरापारा के नरैया तालाब से स्वीपर कॉलोनी को हटाने के बाद वहां की खाली पड़ी जमीन पर निगम नई कॉलोनी बनाने पर सहमति बनी है। स्वीपर कॉलोनी से करीब 400 से अधिक लोगों को सिमरन सिटी और वॉलफोर्ट के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिफ्ट किया गया था। उन्हें फिर से नरैया तालाब के पास नई कॉलोनी बनाकर शिफ्ट किया जाएगा है।
जानें मीटिंग में और क्या रहा खास
- जय स्तम्भ चौक में पानी भरने की समस्या के निवारण के लिए प्रस्ताव पास।
- सब इंजिनियर को इंजिनियर के पद पर प्रमोशन।
- शहर में शुरू होगा डामरीकरण का कार्य शुरू।
- कुछ स्थानों के नाम परिवर्तन किया गया है।