रायपुर। MIC Meeting : नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक आज शाम 4 बजे से होगी। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता वाली इस बैठक में शहर के प्रमुख सड़कों के डिवाइडर्स में लगे मिनी यूनिपोल का मुद्दा गर्माएगा। डिवाइडर्स में लगे यूनिपोल में गड़बड़ी के अलावा स्मार्ट टॉयलेट के लिए स्वीकृत यूनिपोल के जगह परिवर्तन पर भी अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।
बता दे कि शहर में लगे 79 यूनिपोल के मुद्दे को MIC सदस्य श्रीकुमार मेमन ने उठाया था, इसके बाद 27 अप्रैल को महापौर से इस मुद्दे में चर्चा हुई थी। इसमें यह निर्णय लिया गया था कि इस पूरी प्रक्रिया में दोषी के खिलाफ सीधे आपराधिक प्रकरण दर्ज दर्ज करने FIR कराई जाएगी।
Read More : Raipur : 5 मई को रायपुर के कई इलाकों नहीं होगी वाटर सप्लाई, इस वजह से झेलनी पड़ेगी मुसीबत
महापौर ने 79 मिनी यूनिपोल पर कहा कि जिस रोड के डिवाइडर्स में इसे लगाने निविदा जारी हुई थी, हम उसकी शर्तों पर अधिकारियों से जवाब मांगेंगे। डिवाइडर्स में एक यूनिपोल के दोनों ओर विज्ञापन होर्डिंग लग रही है। लेकिन निगम को पैसा केवल एक ओर का ही मिल रहा है। इन्हीं सब विषयों पर नगर निवेश विभागाध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के साथ नियम व शर्तों की फाइल खोली जाएगी।
क्या है यूनिपोल का मुद्दा
रिपोर्ट के अनुसार यूनिपोल से निगम को राजस्व में फायदे की जगह नुकशान का सामना करना पड़ा हैं। वहीं यूनिपोल से वर्ष 2018-19 में आयकर रिटर्न में भी लगभग 34 लाख का घाटा हुआ था। वहीं डिवाइडर्स में एक यूनिपोल के दोनों ओर विज्ञापन होर्डिंग लग रही है। लेकिन निगम को पैसा केवल एक ओर का ही मिल रहा है। वहीं IT रिटर्न के चेक बाउंस होने का मुद्दा भी सामने आया था।