MIC Meeting : नगर निगम में एमआईसी की बैठक हुई संपन्न, 25 एजेंडों पर हुई चर्चा

Spread the love

 

रायपुर। MIC Meeting : नगर निगम एमआईसी (Mayor In Council) की बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। यह बैठक महापौर एजाज़ ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar) के अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 25 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मेयर इन काउंसिल की बैठक में एमआईसी सदस्य ,आयुक्त, मुख्य अभियंता, विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर निगम MIC की आज के बैठक में 25 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही अतिरिक्त विषयों पर भी चर्चा की हुई है। सभी विषयों पर विचार – विमर्ष कर एजेंडावार आवष्यक निर्णय लिये गये।

बैठक में महापौर एजाज ढेबर एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, कुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, आकाष तिवारी, रितेष त्रिपाठी, सतनाम सिंह पनाग, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, सहदेव व्यवहार, अजीत कुकरेजा, अंजनी राधेष्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, शैलेन्द्र पाटले, मुख्य अभियंता आर.के. चैबे, निगम सचिव विनोद पाण्डेय, जोन कमिष्नरगण, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थिति रहे।


Spread the love