हनुमानगढ़। MiG-21 Crash : राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होकर एक घर में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं विमान में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। जो बहलोलनगर में क्रैश हो गया। एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया कि वायुसेना के MiG-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत की जानकारी मिली हैं। लेकिन अभी तक इस विमान क्रैश में मृतकों में से 3 महिलाओं के नाम सामने आए हैं। बशोकौर (45) पत्नी रतन सिंह उर्फ रतीराम राय सिख, बंतो (60) पत्नी लाल सिंह राय सिंह और लीला देवी (55) पत्नी राम प्रताप की मौत हुई है।