नई दिल्ली। Milind Deora ने आज सुबह ही पार्टी से इस्तीफा दिया था, जिसके बार रविवार (14 जनवरी) को ही मिलिंद देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गए। सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर शिवसेना की सदस्यता दिलाई।
मिलिंद देवड़ा ने रविवार सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”आज मेरी राजनीतिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण चैप्टर समाप्त हो रहा है। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और इसके साथ मेरे परिवार का इस पार्टी के साथ 55 वर्षों का रिश्ता खत्म हो रहा है। मैं सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का वर्षों से दिए जा रहे समर्थन के लिए आभारी हूं। ” देवड़ा ने बिना कोई आरोप-प्रत्यारोप लगाए कांग्रेस को अलविदा कह दिया।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज आपके (मिलिंद देवड़ा) मन में जो भावनाएँ हैं, वही भावनाएँ डेढ़ साल पहले मेरे मन में थीं। जब कोई निर्णय लेना होता है तो ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं।
देवड़ा ने कहा कि मैं GAIN यानी विकास, आकांक्षा, समावेशिता और राष्ट्रवाद की राजनीति में विश्वास करता हूं। मैं पॉलिटिक्स ऑफ गेन (GAIN- ग्रोथ,एस्पीरेशन, इंक्लूजिविटी, नेशनलिज्म) में विश्वास करता हूं। मैं PAIN- (पर्सनल अटैक, इनजस्टिस,नेगेटिविटी ) की राजनीति में विश्वास नहीं करता।
As my valued voters, supporters & well-wishers, it is my duty to explain why I have chosen to depart from @INCIndia & align myself with @Shivsenaofc under the leadership of @mieknathshinde Ji. pic.twitter.com/ojOZpaiKCf
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) January 14, 2024