Mitchell Starc Catch Controversy : मिचेल स्टार्क ने डाइव कर के लिया शानदार कैच, लेकिन बैट्समैन नहीं हुआ आउट, ग्लेन मैकग्रा बोले – यह एक अपमान
July 2, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Mitchell Starc Catch Controversy : दूसरे एशेज टेस्ट मैच में बेन डकेट के विकेट को लेकर काफी बवाल मच गया है। इंग्लैण्ड के लिए ओपन करने वाले बेन डकेट ने कुल 83 रन की पारी खेली। मैच के चौथे दिन कैमरून ग्रीन के ओवर में डकेट ने एक शॉट खेला और स्टार्क ने गेंद को उछलते हुए पकड़ लिया,
लेकिन बॉल ग्राउंड से टच हो चुकी थी। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आउट की अपील कर दी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉट आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैदानी अंपायर से बात करते देखे गए।
Mitchell Starc Catch Controversy : क्रिकेट के नियम बनाने और उनकी समीक्षा करने वाले क्लब (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) ने अब अंपायरों का साथ दिया है। एमसीसी का कहना है कि नियम के अनुसार कैच पूरा करने के लिए खिलाड़ी को गेंद के साथ-साथ अपने शरीर पर भी पूरा नियंत्रण हासिल करना होता है। जबकि स्टार्क ने अपने शरीर पर पूरा नियंत्रण नहीं हासिल किया था। इसी वजह से यह कैच मान्य नहीं था।
Read More : TMKOC Controversy : रोशन भाभी का भिड़े पर फूटा ग़ुस्सा, बोली – वे उनके चमचे, जो कहेंगे वही करेंगे
फैसला से संतुष्ट नहीं मैकग्रा
थर्ड अम्पायर के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रह गए दंग। कमेंट्री के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने कहा “मुझे खेद है, यह सबसे घटिया चीज है जो मैंने कभी देखी है। उन्होंने (स्टार्क ने) उस गेंद को नियंत्रण में कर लिया है। वह गेंद नियंत्रण में है। मैंने वह सब कुछ देखा है जो यह गेम पेश करता है। यदि वह आउट नहीं है, तो अब तक लिया गया कोई भी अन्य कैच आउट नहीं होना चाहिए। यह एक अपमान है।”
एमसीसी ने किया ट्वीट
एमसीसी ने ट्विट कर कहा कि “नियम 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच तभी पूरा होता है जब क्षेत्ररक्षक का ‘गेंद और उसके शरीर पर पूरा नियंत्रण’ हो। गेंद उससे पहले जमीन को नहीं छू सकती। इस विशेष घटना में, मिचेल स्टार्क, अभी भी फिसल रहे थे और गेंद जमीन को रगड़ रही थी, उनका शरीर नियंत्रण में नहीं था।”
In relation to the below incident, Law 33.3 clearly states that a catch is only completed when the fielder has "complete control over the ball and his/her own movement."
See here for full clarification: https://t.co/cCBoJd6xOS#MCCLaws pic.twitter.com/TEOE1WKJvu
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) July 1, 2023
RELATED POSTS
View all