
मुंबई। Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का जल्द ही सीक्वल बनने जा रहा है.इसका राइट्स नितिन ने खरीद लिए है. इस फिल्म में जिम्मी और उसके बेटे की कहानी दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि वर्ष 1982 में बी.सुभाष ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर बनायी थी। फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट डांसर की थी जो गलियों से गाते हुए एक दिन सुपरस्टार बन जाता है। इस फिल्म के बाद मिथुन सुपरस्टार बन गए थे। BOLLYWOOD अब फिल्म डिस्को डांसर का सीक्वल बनने जा रहा है।
Read MOre : Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी Diana Penty, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी
बी. सुभाष ने फिल्म के राइट्स निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता को बेच दिए हैं और वह फिल्म का सीक्वल ‘डिस्को डांसर 2’ बनाने जा रहे हैं। बी. सुभाष ने बताया कि ‘फिल्म के राइट्स नितिन कुमार गुप्ता को दे दिए है। फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी।