MLA भावना बोहरा ने कवर्धा हादसे में मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद, शिक्षा से लेकर शादी तक निभाएंगी जिम्‍मेदारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कवर्धा। कुकदुर के ग्राम बाहपानी में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 19 आदिवासियों के परिवार के बच्चों को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने गोद लेने की घोषणा की है। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि इस हादसे में जिन बच्चों के सिर से स्वजनों का साया उठ गया हैं, जिनके माता-पिता ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है । उनके परिजन की भूमिका हम निभाएंगे।

Read More : MLA मूणत का त्वरित एक्शन…आम नागरिकों की मांग पर राजकुमार कॉलेज के सामने से शराब भट्टी हटवाने का दिया आश्वासन, दी और भी कई सौगातें… जानिए…

भावना बोहरा ने बताया कि हादसे में दिवंगत हुए 19 लोगों के करीब 24 बेटा-बेटियों के आगे की शिक्षा, उनके रोजगार एवं विवाह तक कि सारी जिम्मेदारी वे स्वयं अपने भावना समाजसेवी संस्थान के माध्यम से उठाएंगी। पंडरिया विधानसभा मेरा परिवार है और जब परिवार पर विपदा आती है। उनके दुख में उनके साथ रहना मेरी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। मैं उनके स्वजनों की कमी तो पूरी नही कर सकती, लेकिन उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयास जरूर कर सकती हूं इसलिए हमने यह निर्णय लिया है।


Spread the love