Live Khabar 24x7

राजीव लोचन महाराज पर विधायक लखमा की आपत्तिजनक टिप्पणी, अब मांगी माफी, कहा – मेरा मकसद किसी धर्म या संत को ठेस पहुंचाना नहीं था…

November 10, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंटा विधानसभा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बच्चे पैदा करने वाले विवाद ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, कवासी लखमा ने संत राजिव लोचन महाराज पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। जिसके बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिविल थाने पहुंचकर कवासी लखमा का जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कवासी लखमा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया।

छठ पूजा के दिन राजीव लोचन महाराज ने हिंदुओं को चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील की। जिसके बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

हालांकि अब विधायक कवासी लखमा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि मेरा मकसद किसी धर्म या संत को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बताया कि मैं आदिवासी समाज से आता हूं, उसी संदर्भ में बात कही। उन्होंने कहा कि देश में आदिवासी समाज में तीन-तीन शादियां होती है।

RELATED POSTS

View all

view all