Mobile Blast : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुआ धमाका, घर की खिड़की और कार के शीशे टूटे, 3 लोग घायल
September 27, 2023 | by livekhabar24x7.com
नासिक। Mobile Blast : महाराष्ट्र के नासिक जिले से बड़ी खबर आई हैं। यहाँ चार्जिंग पर लगे मोबाइल में जोरदार विस्फोट हुआ हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह नासिक जिले के उत्तमनगर इलाके में हुआ है। घायलों की पहचान तुषार जगताप, बालकृष्ण सुतार और शोभा जगताप है। यह विस्फोट इतना जोरदार था कि वह घर तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
RELATED POSTS
View all