Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले, दिल्ली को मिले मेट्रो को 2 नए कॉरिडोर, जानिए और क्या रहा खास

Spread the love

नई दिल्ली। Modi Cabinet : आज मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें मेट्रो फेस-4 के तहत दो कॉरिडोर के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के बीच 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार इन परियोजनाओं पर कुल 8,399 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

Read More : Modi Cabinet Meeting : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक, हो सकते है बड़े फैसले

दिल्ली मेट्रो चरण-4 के तहत केंद्र की ओर कॉरिडोर बनाने की मंजूरी मिलना लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र बड़ा फैसला है। मोदी कैबिनेट ने बुधवार को 8,399 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत पर दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजनाओं के दो कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी है। जिसमें लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर शामिल हैं।

मोदी कैबिनेट के अहम निर्णय

  • कैबिनेट ने भारत से भूटान को पेट्रोलियम, तेल, स्नेहक (पीओएल) और संबंधित उत्पादों की सामान्य आपूर्ति पर
  • भारत और भूटान के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी गई।
  • कैबिनेट ने ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी।
  • कैबिनेट ने भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे के सशक्तिकरण और संचालन के लिए सहयोग पर भारत और
  • संयुक्त अरब अमीरात के बीच अंतर-सरकारी फ्रेमवर्क समझौते को मंजूरी।
  • कैबिनेट ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और भूटान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।
  • कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजनाओं के दो कॉरिडोर लाजपत नगर – साकेत जी ब्लॉक 8.385 किमी और इंद्रलोक – इंद्रप्रस्थ 12.377 कि.मी को मंजूरी दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *