रायपुर। Modi Surname Case : राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम को लेकर की गई टिपण्णी पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। जस्टिस बीआर गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसका 10 दिनों में जवाब देना होगा। अब केस की अगली सुनवार 4 अगस्त को होगी।
जब कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो पीठ के अध्यक्ष जस्टिस बी आर गवई ने केस को लेकर अपनी व्यक्तिगत समस्या बताते हुए दोनों पक्षों से सुनवाई के लिए सलाह मांगी। जस्टिस गवई ने कहा, मेरे पिता कांग्रेस के करीबी थे. भाई अभी भी कांग्रेस सदस्य हैं। आप लोग तय करें कि मैं सुनवाई करूं या नहीं।
Read More : Modi Surname Case : Rahul Gandhi के मानहानि मामलें में सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाई, गुजरात हाईकोर्ट ने याचिका की थी खारिज
Modi Surname Case : जिसके बाद पूर्णेश मोदी की तरफ से पेश हुए वकील महेश जेठमलानी ने कहा, हमें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा, हम भी इनके बयान से सहमत हैं। दोनों पक्षों के सहमत होने के बाद जस्टिस गवई ने सुनवाई शुरू की और कहा कि हम याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को औपचारिक नोटिस जारी कर रहे हैं।
Modi Surname Case : सुनवाई के दौरान पूर्णेश मोदी के वकील ने जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी, जिसे पीठ ने मंजूर किया। जेठमलानी ने कोर्ट को बताया, 10 दिनों में जवाब दाखिल कर देंगे। जस्टिस गवई ने 4 अगस्त को सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की है।