सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा संपत्ति अटैच, ईडी ने की कार्रवाई, घर के बाहर चस्पा किया नोटिस

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 50 से अधिक संपत्तियों को अटैच किया है।साथ ही भिलाई स्थित उनके निवास के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है। सौम्या चौरसिया मनी लॉन्ड्रिंग में 16 महीने से जेल में बंद है।

Read More : जवानों ने नक्सलियों के मनसूबे पर फेरा पानी, तीन किलों का IED किया बरामद, मौके पर किया गया दैफयूज

सौम्या चौरसिया पिछली कांग्रेस सरकार में पूर्व CM भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रह चुकी है। कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे 16 महीने से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं। ईडी ने इस मामले में IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल,IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को गिरफ्तार किया था।


Spread the love