Live Khabar 24x7

रायपुर में 8 किलों से अधिक का गांजा पकड़ाया, पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

March 21, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। राजधानी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पचपेड़ी नाका चौक के पास पुलिस ने 8 किलो से अधिक के गांजा की तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी उत्तरप्रदेश के रायबरेली का बताया जा रहा है।

एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट द्वारा पुलिस की टीम को एक व्यक्ति के पास गांजा रखे होने की सूचना दी गई। जिसके बाद पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शिवकरण यादव निवासी बहादुर गंज उत्तरप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शिवकरण यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 किलो 800 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 88,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 226/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी- शिवकरण यादव पिता कडेदीन उम्र 29 साल निवासी अयोध्या कोटरा बहादुर गंज थाना उॅचाहार जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश।

RELATED POSTS

View all

view all