मंदिर में ढाई लाख से अधिक की चोरी, तीन दानपेटी लेकर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जांजगीर चांपा। जिले के नहरिया बाबा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर से करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर लगे CCTV खंगाले। इस दौरान फुटेज में तीन चोर नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एसपी विवेक शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है।

CCTV के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि नहरिया बाबा मंदिर में इससे पहले भी चोरी हो चुकी है।मंदिर से पुजारियों के रखे 35 हजार रुपये नगदी रकम और तीन दान पेटी लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी की गई है।


Spread the love