Live Khabar 24x7

MoU Signed : रायपुर में 5 जगहों पर लगेंगे ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन, नगर निगम और आईओसीएल के बीच MoU साइन

June 28, 2024 | by Nitesh Sharma

1

 

रायपुर। MoU Signed : राजधानी रायपुर में प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के उपस्थिति में नगर निगम रायपुर और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू साइन हुआ है। जिसके तहत राजधानी के पांच जगहों पर आईओसएल फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। जिससे वाहनों का जल्द से जल्द रीचार्ज हो पाएगा।

शहरवासियों को 4 व्हीलर ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा देने के लिए जिले के सुभाष स्टेडियम परिसर, पुराना स्मार्ट सिटी ऑफिस परिसर, गांधी उद्यान, अनुपम गार्डन और जवाहर बाज़ार पार्किंग का चयन किया गया है। इस एमओयू के अंतर्गत आईओसएल द्वारा स्थापित किए जाने वाले चार्जिंग स्टेशनों से होने वाली आय का 10% हिस्सा रायपुर नगर निगम के साथ साझा किया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all