MP Blast Update : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 11 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा…
February 6, 2024 | by livekhabar24x7.com
हरदा। MP Blast Update : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आ गए। जिसके बाद 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकते हैं।
Read More : Blast : अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, हादसे में 3 की मौत, 60 से अधिक घायल, CM ने बुलाई आपात बैठक
मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
हरदा में हुए भीषण हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई। उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को तत्काल हरदा जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी हरदा भेजा जा रहा है। इसके साथ-साथ राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
हरदा में हुए हादसे के बाद नर्मदापुरम जिले से तीन एंबुलेंस वा डाक्टरों की टीम रवाना की गई है। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया की जरूरत पड़ी तो और एंबुलेंस भेजी जाएगी। हरदा जिला प्रशासन के संपर्क में भी लगातार बने हुए हैं। आईजी इरशाद वली के आदेश पर नर्मदापुरम से पचास पुलिस कर्मियों का बल रवाना किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से और भी बल भेजा जाएगा। पुलिस लाइन के आईजी रिजर्व बल को रवाना कर दिया गया है। आईजी इरशाद वली ने बताया की हादसे वाली जगह पर पर पहुंच रहे हैं। बड़ा हादसा है। नर्मदापुरम रेंज की पुलिस वा प्रशासन अलर्ट है। हरदा में सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
RELATED POSTS
View all