भोपाल। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम कल 24 अप्रैल को जारी होंगे। बोर्ड ने इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी दे दी है। कल बुधवार शाम 4 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की पीएस रिजल्ट जारी करेंगी। बता दें कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।
घर बैठे स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट
एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स घर बैठे अपना रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा। यहां एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 या एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक लिंक पर क्लिक करेंगे। इसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर डालेंगे और उसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा।