सांसद बृजमोहन अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संसदीय समिति के बनाए गए सदस्य

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। संसद की स्थाई समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और खेल से संबंधित समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह होंगे।

इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि दिग्विजय सिंह को शिक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि मंत्रालय से संबंधित स्थाई समिति की अध्यक्षता दी गई है।

Read More : BJP Vs Congress : Brijmohan Agrawal ने लगाया 1300 करोड़ के गौठान घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने किया पलटवार, बोली – पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर कांग्रेस पर सवाल उठाएं

गृह मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्षता बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल करेंगे, जबकि कानून और कार्मिक मंत्रालय से संबंधित समिति का अध्यक्ष बृजलाल को बनाया गया है।

अनुराग ठाकुर को कोयला और खनन मंत्रालय की स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि निशिकांत दुबे को संचार और आईटी मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति की अध्यक्षता सौंपी गई है। टीएमसी और डीएमके को 2-2 समितियों की अध्यक्षता मिली है, जबकि जेडीयू और सपा को एक-एक समिति की अध्यक्षता दी गई है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love