MP Election 2023 : मतगणना से पहले पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़! कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत, नोडल अधिकारी हुए सस्पेंड…

Spread the love

भोपाल। MP Election 2023 : मतगणना से ठीक पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं। वीडियो में कुछ कर्मचारी पोस्टल बैलेट पेपर के साथ दिख रहे हैं। कांग्रेस का आरोप हैं कि बालाघाट में पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़ हुई है।

मामला सामने आने के बाद बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़ के आरोप में नोडल अफसर को सस्पेंड किया है। वहीं इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पूरे मामले में कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। पूरा सोमवार शाम का बताया जा रहा है, ऐसे में बैलेट पैपर से छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची थी।

वहीं बालाघाट के एसडीएम का कहना है कि पोस्टल बैलेट पेपर से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है, उनका कहना है कि लिफाफे में बंद मत पत्रों के 50-50 बंडल बनाए जा रहे थे, ये रूटीन प्रोसेस हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी दी गई थी। बता दें कि इस बार कर्मचारियों, दिव्यांगों, बुजुर्गों ने भी बैलेट पेपर के जरिए वोट किए हैं, जिससे बैलेट पेपर के मतपत्रों की संख्या ज्यादा है।

Read More : MP Election 2023 : मध्यप्रदेश के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, 3100 में धान और 2700 में करेंगे गेहूं की खरीदी, जानें और क्या है खास…

 

छेड़छाड़ का ​कथित वीडियो वायरल होने के बाद अब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई थी।

कमलनाथ ने किया था ट्वीट

इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी मामले में ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा ‘प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *