Live Khabar 24x7

एमपी को कांग्रेस को झटका, दीपक सक्सेना ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते है शामिल

March 21, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने पार्टी से त्याग पत्र सौंप दिया है। जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की कयास लगाए जा हैं। उन्होंने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत परेशानियों के कारण जवाबदारी का न निर्वहन न कर पाने को इस्तीफे की वजह बताया है।

दीपक को कमलनाथ का सबसे विश्वनीय माना जाता है। वे प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनका पार्टी छोड़कर जाना न केवल कांग्रेस के लिए बल्कि कमलनाथ के लिए भी झटका है।

naidunia_image

कमलनाथ को भी लिखा त्यागपत्र 

दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को लिखे त्यागपत्र में लिखा, ‘आदरणीय भैया, आपके द्वारा मुझ जैसे किसान पर भरोसा करके सक्रिय राजनीति में जोड़ने और परिवार का सदस्य मानने के लिए मैं सदैव आपका ऋणी एवं आभारी रहूंगा। आपके द्वारा मुझे राजनीति में सक्रिय कर अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा, कांग्रेस पार्टी की ओर से मुझे विधायक उम्मीदवार बनाया गया। मध्य प्रदेश शासन में कांग्रेस सरकार के दौरान दो बार मंत्री भी बनाया गया।

आपके द्वारा मुझे दो बार विधायक प्रतिनिधि भी बनाया गया जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। मेरा परिवार सदैव आपका ऋणी रहेगा। वर्तमान परिस्थिति में मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकूंगा जिसके कारण मैं विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं, जिसे स्वीकार करने का कष्ट करें।’

 

RELATED POSTS

View all

view all