Live Khabar 24x7

सांसंद सुनील सोनी का दीपक बैज के आरोप पर पलटवार, बोले – जनसहयोग से ही काम करने का बीजेपी का स्वभाव

March 19, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर. चुनावी चंदे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की ओर से लगाए गए आरोप पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस 2014, 2019 में प्रतिपक्ष का नेता बनाने लायक नहीं रही. बीजेपी को केंद्र में स्पष्ट बहुमत मिला. देश के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी पर लोगों का विश्वास है. लोगों ने आगे बढ़कर विश्वास के आधार पर बॉण्ड दिया है.

सुनील सोनी ने बोले सुप्रीम कोर्ट ने कहा है इसे पारदर्शी कीजिए जिससे काला धन जो छुप-छुप के देते रहे वो सभी सामने आए. इसमें कौन सी जांच एजेंसी आ गई. दादागिरी हुई ये समझ से बाहर है. क्षेत्रीय पार्टियों को चंदा मिला है ऐसे लोगों से चंदा मिला है जो अपराधी श्रेणी के हैं. जिनको उनकी सरकार ने राज्यों में संरक्षण दिया है. आज चंदा देश में पारदर्शी हो चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करते तो क्षेत्रीय पार्टियों को टीएमसी को, केरल को, तमिलनाडु को कौन पैसा देता है. सभी को पैसे मिले हैं. अगर हम दुरुपयोग करते तो हम कह देते इन्हें पैसा ना दें. सारा पैसा हमें दें.

सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को अपशब्द कहकर कांग्रेस अपने आपको खड़ा कर रही है. देश की साख को विदेश में कठघरे में खड़ा कर दिया गया. आपके पास है नहीं कुछ बोलने को. बॉण्ड के नाम पर सैकड़ो करोड़ों रुपये वसूलने के बाद शर्म आना चाहिए आपको. हैसियत से ज़्यादा लोगों ने पैसा दिया. ब्लैकमेल करके पैसा लिया गया है. जितने बार इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का नाम संसद के अंदर नहीं लिया उससे सैकड़ो बार से ज़्यादा उद्योगपतियों का नाम संसद में लिया गया. अर्थ है कि उद्योगपतियों ने आपको कम चंदा दिया इसलिए आप ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं.

सुनील सोनी ने कहा कि बीजेपी शुरू से जनसहयोग से संगठन को चलाती है, जनसहयोग से ही काम करने का बीजेपी का स्वभाव है. इन्होंने 5 साल आतंक और भय से सरकार चलाई. भ्रष्टाचार को प्रमुख आधार बनाया. इनके कार्यकर्ता प्रताड़ित रहे. उन्हें दरकिनार किया गया. उनका आक्रोश निकल रहा है. 5 साल केवल छत्तीसगढ़ लूटने का काम किया गया. कांग्रेस पार्टी में प्रताड़ित होने की वजह से आज कतार लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी सनातन और हिंदुओं के विरोध में जा रही है. आतंक, भय और अधिकारीराज से आज कांग्रेस पार्टी खाली हो रही है.

RELATED POSTS

View all

view all