Live Khabar 24x7

MPBSE 10th-12th Result 2023 : इस दिन जारी होने 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट, कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक, छात्रों को मिल सकती है गुड न्यूज

May 21, 2023 | by livekhabar24x7.com

भोपाल। MPBSE 10th-12th Result 2023 : MPBSE के 10-12वीं बोर्ड परीक्षकों के परिणाम जारी होने के नजदीक है। छात्रों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। सोमवार यानि 22 मई को अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है। ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि 23-25 मई के बीच परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्र परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद देख सकते है।

कल होगी परीक्षा समिति की बैठक

MPBSE 10th-12th Result 2023 : परीक्षा परिणाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष सहित परीक्षा समिति की कल यानी सोमवार को बैठक होने जा रही है। मंत्री से समय मिलने के बाद तारीख तय की जाएगी। वही माशिमं द्वारा सोमवार को रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा भी की जा सकती है।

मना जा रहा है कि 10-12 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम एक सतह घोषित किए जा सकते है। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल जबकि 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित की गई थी।

टॉपर्स लिस्ट होगी जारी

MPBSE 10th-12th Result 2023 : कोरोना वायरस के चलते 2 साल बाद माशिमं ने 10-12वीं की निमित बोर्ड परीक्षा की ली थी। जिसके चलते टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई थी। हालांकि पिछले साल यह सूची सामने आई थी।इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है। 10वीं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी।

MP बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए 33% न्यूनतम अंक अनिवार्य होंगे। यदि वह असफल होते हैं तो उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित होना होगा। जिसकी जानकारी एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा के बाद दी जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all