मुंबई। MRTF (Movie Release This Friday) : बॉक्स ऑफिस पर अबतक द केरल स्टोरी ने 3 फिल्मों को पछाड़ दिया है। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान और शुक्रवार (12 मई) को रिलीज हुई IB71 और छत्रपति, सभी पर द केरल स्टोरी की भारी पड़ गई। इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन पर द केरल स्टोरी के कालकेहन पर धावा बोल दिया है।
दोनों ही फिल्मों की कमाई काफी कमजोर नजर आई। ‘IB 71’ ने किसी तरह 1.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन ‘छत्रपति’ इस आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। यदि वीकेंड तक हालात नहीं सुधरे तो ये दोनों ही फिल्में डिजास्टर साबित होने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IB 71 ने पहले दिन महज 1.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ ने शुक्रवार को भी 11.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
8वें दिन तक द केरल स्टोरी फिल्म ने 89.00 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिसके बाद ऐसा मना जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में जल्द शामिल हो जाएगी। जबकि ‘IB 71’ का हाल पिछले दिनों रिलीज ‘एन एक्शन हीरो’, ‘कुत्ते’ और ‘गुमराह’ से थोड़ी बेहतर जरूर है। इन तीनों ही फिल्मों ने पहले दिन 1.25 करोड़ से कम का नेट कलेक्शन किया था।
खास नहीं लेकिन बेहतर सही
विद्युत जामवाल ने अपनी नई एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म का प्रमोशन गुरुद्वारा से लेकर कई शहरों में किया। हालांकि कई प्रमोशन के बाद भी फिल्म को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। क्रिटिक्स फिल्म IB71 को विद्युत जामवाल की पिछली फिल्म खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2 से कम्पेयर कर रहे है। बता दें कि IB71 ने खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2 से बेहतर देखा जा रहा है।
बीते साल जुलाई में रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज 2’ ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। कुछ महीने पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ के मुकाबले भी विद्युत की इस नई फिल्म की कमाई सिर्फ 80 लाख रुपये कम है।