Live Khabar 24x7

MSD Hospitalised : महेंद्र सिंह धोनी अस्पताल में हुए भर्ती, पूरे सीजन पट्टी बांधकर खेलते आए नजर, फैंस ने मांगी दुआ

June 1, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। MSD Hospitalised : महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सर्जरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल 16 का किताब CSK को जिताने के बाद एमएस धोनी अहमदाबाद से सीधे मुंबई टेक ऑफ कर गए। उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं। वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं।

CSK CEO Kasi Viswanathan ने कहा कि, ‘धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल आपरेशन हुआ । वह ठीक हैं और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जायेगी । वह कुछ दिन आराम करेंगे जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा ।’

धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला। विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिये अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे। आईपीएल फाइनल के बाद धोनी ने कहा था ,‘‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है । मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा । चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं । उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये ।’’

RELATED POSTS

View all

view all