Live Khabar 24x7

Mukhtar Ansari Convicted : कपिल देव सिंह हत्या मामलें में मुख्तार अंसारी दोषी करार, कोर्ट कल सुनाएगी सजा

October 26, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

गाजीपुर। Mukhtar Ansari Convicted : एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज गैंगस्टर के मामलें में बड़ा फैसला सुनाया है। कपिलदेव सिंह हत्या मामलें में मुख्तार अंसारी और सोनू यादव को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट इस केस में कल यानी शुक्रवार को सजा सुनाएगी। बता दें कि सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वर्चुअल रूप से हाजिर हुए थे।

एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मामला चल रहा था। मुख्तार अंसारी पर करंडा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दायर किया गया था। इस मामले में कपिल सिंह हत्याकांड एवं मीर हसन पर हत्या का मामला शामिल है। हालांकि 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने दोष मुक्त करार दिया था।

करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर के रहने वाले अवकाशप्राप्त शिक्षक कपिल देव सिंह की हत्या मामले से जुड़ा गैंगेस्टर केस चल रहा है। इस मर्डर के मामले में मुख्तार अंसारी पर कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट में केस चल रहा है। मुख्तार अंसारी को कपिलदेव सिंह हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। करीब 14 साल पूर्व करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर में अवकाशप्राप्त कपिल देव सिंह नाम के शख्स की हत्या हुई थी।

RELATED POSTS

View all

view all