Multibagger Stock : बस ये एक स्टॉक बना देगा निवेशकों को मालामाल, 294 रुपए निवेशक करने पर मिला 929% का बंपर रिटर्न

Spread the love

नई दिल्ली। Multibagger Stock : अगर आप भी ऐसे इन्वेस्टमेंट की तलाश में है, जिससे आपको बेहतर रिटर्न्स मिल सकते हैं। तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, निवेशकों को एक ऐसे शेयरों की तलाश होती है जो कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे सकें। मगर इन तरह के शेयरों में दांव लगाना रिस्क होता है। लेकिन दांव सही बैठ गया तो यह आपको किस्मत बदल कर रख सकता है।

वहीं दांव गलत पड़ने पर यह आपको भारी नुक्सान भी करवा सकता है। हालांकि, निवेशक सही कैलकुलेशन के दम पर मल्टीबैगर शेयरों पर दांव लगाकर बढ़िया रिटर्न हासिल कर लेते हैं. Apar Industries Ltd उन स्कॉट में से एक है।

पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries Ltd) के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज के शेयर बाजर इंडेक्स में भी इस शेयर ने कमाल कर दिखाया है। करीब तीन साल पहले 4 मई, 2020 को शेयर की कीमत 294.5 रुपये थी। इस तरह सिर्फ तीन साल में निवेशकों को 929% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

तीन साल 1 लाख का 10.29 लाख

तीन साल पहले जिन निवेशकों ने ापर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए होंगे, आज उनकी रकम 10.29 लाख रुपए हो चुकी है। इसकी तुलना में तीन साल के दौरान सेंसेक्स 93.93 फीसदी चढ़ा है।

बता दें, एक साल में इस शेयर ने 361% का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल की शरुआत से अबतक 67% ऊपर हुआ है। वहीं, एक महीने के दौरान शेयर में 15.4% तेजी आई है। बीएसई (BSE) पर फर्म का मार्केट कैप 11,430 करोड़ रुपये है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट 209 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 169.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस सेशन में बिक्री 76.88% से चढ़कर 3942 करोड़ रुपए हो गई है। यह साल 2021 की दिसंबर तिमाही में 2228.83 करोड़ रुपए थी।

बता दें कि अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंडक्टर, अलग-अलग तरह के केबल, पॉलिमर आदि की निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी के सेगमेंट में कंडक्टर, ट्रांसफॉर्मर और स्पेशलिटी ऑयल के अलावा पावर/टेलीकॉम केबल शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में है।


Spread the love