सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने डुमरतराई थोक बाजार पहुंचे नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, लालपुर के वालफोर्ट गार्डन के अच्छे रखरखाव पर व्यक्त किया संतोष
February 15, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुधारने शहर की स्वच्छता रैकिंग और बेहतर बनाने की दृष्टि से स्वच्छता अभियान निरन्तर प्रगति पर है। प्रतिदिन आयुक्त अबिनाश मिश्रा, अपर आयुक्त, उपायुक्त स्वास्थ्य, जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियन्तागण, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का सुबह 6 बजे से निरीक्षण कर सफाई करवा रहे है।
Raipur : व्यस्ततम मार्गों में आवागमन परखने नगर निवेश टीम के साथ निकले निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा
इस कड़ी में आज नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 के तहत डुमरतराई थोक बाजार, थोक अनाज मंडी, थोक सब्जी बाजार की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियन्ता दिनेश सिन्हा, आशीष शुक्ला, सहायक अभियन्ता फत्तेलाल साहू सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में लिया।
आयुक्त ने थोक बाजार की सफाई का निरीक्षण कर इसको सुधार कर और अधिक बेहतर बनाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। आयुक्त ने लालपुर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के समीप पीपीपी मॉडल के तहत संधारित वालफोर्ट गार्डन की व्यवस्था देखी। आयुक्त ने वालफोर्ट गार्डन के अच्छे रखरखाव पर संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने गार्डन में पाईप लाईन, प्रकाश व्यवस्था के सम्बन्ध में की गयी मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने जोन 10 के आउटर क्षेत्रों में गन्दे पानी के निकास की सुगम व्यवस्था करने सर्वे करके नालियों का निर्माण करवाने व्यवहारिक आवश्यकतानुसार प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर राज्य शासन से नियमानुसार सक्षम स्वीकृति लेने हेतु भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये है।
RELATED POSTS
View all