खम्हारडीह में डेयरी पर नगर निगम का एक्शन, 13 गायों के साथ जानिए क्या किया…?

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। खम्हारडीह आवासीय क्षेत्र के रहवासियों द्वारा की गयी शिकायत पर एक्शन लिया गया हैं। दरअसल आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के तहत नेताजी सुभाश्चन्द्र बोस वार्ड नम्बर 31 के खम्हारडीह आवासीय क्षेत्र में अभियान चलाकर काऊकैचर वाहन एवं श्रमवीरों की सहायता से संचालक तक्ष कुमार पटेल की डेयरी पर कार्यवाही की डेयरी की 13 गायों को काऊ कैचर वाहन से नगर निगम आवासीय क्षेत्र की सीमा के बाहर के क्षेत्र में शिफ्ट किया और जोन के स्तर पर नागरिकों द्वारा आवासीय क्षेत्र में डेयरी के चलते प्रदूषण और गंदगी की जनशिकायतों का त्वरित निदान किया।

Read More : Raipur Breaking : कोयला कारोबारी के ऑफिस में चली गोली, अमन साहू गैंग ने की फायरिंग

इस दौरान कार्यपालन अभियंता के. के. शर्मा, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र कलिहारी, भोला तिवारी उपस्थिति रहे।


Spread the love