धीरज कुमार सिंह, जमुई। Murder Case : पुलिस को लगातार चकमा दे रहे अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी कृष्णा दास ने शुक्रवार को जमुई न्यायालय के सरेंडर कर दिया। पिछले दस दिनों से लगातार पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था।
इसके बाद पुलिस उस पर अपनी दबिश लगातार तेज कर रही थी, और मामले में कृष्णा दास के माता-पिता और पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।साथ ही पुलिस कृष्णा दास के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए प्रयासरत थी। इसके बाद शुक्रवार को कृष्णा दास जमुई कोर्ट पहुंचा और वहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया।हालांकि कृष्णा दास के कोर्ट पहुंचने की भनक तक पुलिस को नहीं लग सकी।
गौरतलब है कि बीते 14 नवंबर की बालू कारोबारियों ने एसआई प्रभात रंजन की उस वक्त ट्रैक्टर चढ़कर उनकी हत्या कर दी थी। जब वह अवैध रूप से हो रहे बालू के कारोबार को रोकने का प्रयास कर रहे थे। बताते चलें कि 14 नवंबर को प्रभात रंजन को यह सूचना मिली थी कि गरही थाना क्षेत्र के चननवर पुल के समीप अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन मामले में छापेमारी करने पहुंचे थे। जिस दौरान वह बालू के ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहे थे।
बालू कारोबारी ने उन्हें ट्रैक्टर से रौंद दिया था। जिसमें मौके पर ही प्रभात रंजन की मौत हो गई थी।जबकि राजेश कुमार साह नामक होमगार्ड जवान अभी भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज किया जा रहा है।घटना के बाद जिले में बालू कारोबारी के हौसले किस कदर बुलंद है, यह सामने आ गया था।इस मामले में पुलिस ने गरही थाना कांड संख्या 100/23 के तहत हत्या, कर्तव्य निष्पादन में आपराधिक बल का प्रयोग करने तथा हमला कर लोक सेवक को भयारोपित करने के आरोप में कृष्णा रविदास सहित अन्य लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की थी।
Murder : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस…
इस मामले में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी और अब तक इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने इस मामले में नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के महूलियाटांड़ निवासी मिथिलेश ठाकुर, नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ गांव से पवन दास के अलावा कृष्णा दास की पत्नी, माता और पिता को भी गिरफ्तार किया था। अब कृष्णा दास ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, संभावना है कि पुलिस अब कृष्णा दास के रिमांड के लिए भी प्रयास करेगी।