Murder Mystery : फिल्म ‘दृश्यम’ की तहर वारदात को दिया अंजाम! कैब ड्राइवर की हत्या कर घर के आंगन में गाड़ दिया शव, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

Spread the love

 

रायपुर। Murder Mystery : रायपुर में फिल्म दृश्यम की तरह एक वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने कैब ड्राइवर की हत्या कर शव को आंगन में दफना दिया। हत्या की घटना 14-15 अप्रैल की बताई जा रही है। मृतक के मोबाइल को किसी दूसरी लोकेशन पर जाकर फेंका दिया। ये कांड अभनपुर में 11 दिन पहले हुआ था और खोला गांव से शव बरामद किया गया है। हत्यारों ने गाड़ी लूटकर बेचने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पूरे मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कैब चालक सुनील वर्मा (47) रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में रहता था। उसकी कार को अक्सर अभनपुर के रहने वाले राकेश कुर्रे (31) तपन बांधे (28) बुक किया करते थे। 14 अप्रैल को भी ऐसा ही हुआ। बुकिंग के आधार पर गाड़ी लेकर सुनील दोनों के पास गया। दोनों आरोपितों को पैसों की जरूरत थी।

लिहाजा बुकिंग के नाम पर सुनील को बुलाने और सुनसान जगह पर हत्या कर कार लूटने का प्लान बनाया। दोनों ने किया भी यही। 14 अप्रैल की रात जब सुनील वर्मा कार लेकर बदमाशों के पास पहुंचा तो आरोपी सुनील को रात 12 बजे खोला गांव स्थित नहर के पास ले गए। पहले वे इधर-उधर की बातें करने लगे और फिर सुनील की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Read More : CG Crime : शराबी पति की पत्नी ने बेलन से गला दबाकर की हत्या, शराब पीकर करता था परेशान

उधर सुनील की मौत हो गई और उसके परिजन सुनील के वापस आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब वह 15 अप्रैल तक नहीं आया तो घरवालों ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम को पता चलता है कि सुनील राकेश और तपन के साथ था। पुलिस ने इस मामले में राकेश से पूछताछ की। उसने कहा कि इस मामले में उसे कुछ नहीं पता है। लेकिन पुलिस ने जब अपने अंदाज में पूछताछ किए तो उसने पूरा अपराध कबूल कर लिया।

बदमाशों ने हत्या के बाद सुनील की कार का नंबर बदल दिया था। गाड़ी को गांव के पास ही छुपा दिया था। गाड़ी को बेंचकर रुपए का बंटवारा करने की योजना थी। सुनील का मोबाइल फोन भी गांव से दूर ले जाकर फेंका। सुनील की रात में हत्या के बाद राकेश ने अपने ही घर के आंगन के पास शव को गाड़ दिया था। बुधवार को जब पुलिस को जानकारी मिली तो जेसीबी से खुदाई कराकर लाश को निकाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।


Spread the love