Nanaryan chndel ने राजयपाल को लिखा पत्र, पहाड़ी कोरवा जनजाति के आत्महत्या का उठाया मुद्दा
April 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Nanaryan chndel भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में जशपुर जिले बगीचा थाना छेत्र अंतर्गत डुमरीडुमर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के सामूहिक आत्महत्या का मामला उठाया है.
Nanaryan chndel 2 अप्रैल 2023 जशपुर जिले में ह्रदय विदारक घटना घटित हो गई थी. जिस पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने जाँच दाल गठित की थी. मामले में जाँच दाल के सदस्यों ने रिपोर्ट सौंप दी है. हलाकि शाशन प्रशाशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुलासा नहीं किया है.

RELATED POSTS
View all