रायपुर। Narak Chaturdashi 2023 : आज देशभर में छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता हैं। इस दिन को रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं। छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर यमराज देव को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि नरक चतुर्दशी के दिन यम के नाम का दीपदान करने से जातक को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। कहते हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।
शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर प्रारंभ होगी और 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। काली चौदस मुहूर्त 11 नवंबर को रात 11 बजकर 38 मिनट से 12 नवंबर को सुबह 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
नरक चतुर्दशी के दिन ऐसे करें दीपदान
1. नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के नाम का एक बड़ा दीया जलाना चाहिए।
2. इस दीये को पूरे घर में घुमाएं।
3. अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख आएं।
4. घर के दूसरे सदस्य घर के अंदर ही रहें और उन्हें यह दीपक नहीं देखना चाहिए।