नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के ईनामी सहित दो नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नारायणपुर | नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, कुतुल एरिया कमेटी के सप्लाई टीम कमांडर (एसीएम) और 5 लाख के ईनामी माओवादी सोनवा उर्फ डोसेल सलाम और महिला माओवादी आरती सलाम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन दोनों ने 13 और 9 वर्षों तक माओवादी संगठन में काम किया था। राज्य सरकार की नियद नेल्लाना योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पण करने वाले सोनवा सलाम कुतुल एरिया कमेटी के सप्लाई टीम कमांडर के रूप में सक्रिय थे, जबकि आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग की सदस्य थीं।


Spread the love