जांजगीर-चांपा। जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला है। जहां आसमान से बिजली मौत बनकर गिरी। दरअसल, तालाब पार में 20 से अधिक लोग पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान 9 युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में 11 वर्षीय चन्द्रहास दर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी अनुसार, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकली गांव का है। तालाब पार में 20 से अधिक लोग पानी गिरने और बिजली चमकने से पेड़ के निचे बैठे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली में 9 लोग आए। हादसे में एक की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में अन्य 9 घायलो का इलाज चल रहा है।