सुकमा। Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ चिंतलनार क्षेत्र के करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी में हुई है। मौके से जवानों को बड़ी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्रियों को बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी की होने की सूचना मिली। जिसपर जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। क्षेत्र में जवानों ने घेराबंदी कर दी। जिसके बाद नक्सलियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी में दो नक्सली ढेर हो गए।