दंतेवाड़ा-नारायणपुर। Naxal Encounter Update : दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां लाल आतंक पर जवान कहर बनकर बरसे है। मुठभेड़ में 36 नक्सलियों को मारे जाने की खबर है। वहीं नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। यहां कुछ नक्सलियों के शव के साथ एडवांस हथियार किए गए है। पुलिस पार्टी और नक्सलियों की अभी भी मुठभेड़ जारी है। जवानों ने मौके से AK 47, SLR समेत कई हथियार बरामद किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
CM विष्णुदेव साय ने नक्सल मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जवानों के कामयाबी को सराहा है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।