नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, धारदार हथियार से की अधेड़ की हत्या

Spread the love

CG Naxalites

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवाद को खत्म करने में लगातार सफलता मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और इसी फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। वहीं ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है।

इसी बीच खबर आ रही है कि न​क्सलियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने धारदार हथियार अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे ने की है। घटना भेज्जी थाने के भंडारपदर की है।


Spread the love